(उत्तर प्रदेश) बदायूं:- पुलिस ने ऐसे अजीबोगरीब शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो महिलाओ की बनाकर उस आवाज़ के सहारे फोन पर बात करने में महारत हासिल थी शातिर ठग गूगल का इस्तेमाल करके सर्राफ और जिनके बच्चे गुमशुदा होते थे उनके परिजनों के नंबर हासिल करके फोन करता था और ठगी करता था। बदायूं सदर कोतवाली पुलिस नें संकेत यादव नाम के ऐसे शातिर साइबर ठग को पकड़ा है जो फोन पर महिलाओ की आवाज़ में बात करता है और खुद को अधिकारी बता कर कभी सर्राफ़ लोगो को निशाना बनाता है तो कभी ऐसे लोगो को निशाना बनाता है जिनके बच्चे गुमशुदा होते हैँ। उनके साथ ठगी करता था बता दे सहसवान कोतवाली इलाके की एक महिला को फोन किया कि तुम्हारी बेटी हमारे कब्जे में है और 25000 रुपये की महिला से ठगी कर ली महिला की शिकायत पर पुलिस ने अजब गजब कारनामे करने वाले इस ठग को पकड़ लिया । पकड़ा गया शातिर ठग संकेत यादव मध्यप्रदेश राज्य के जबलपुर का रहने वाला है।इसपर पांच मुकद्दमे दर्ज हैँ। आरोपी शातिर ठग ने उझानी में सर्राफ़ से ठगी की थी इस मामले में भी पुलिस शातिर ठग को जेल भेज चुकी है।
बाइट:- बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी बदायूं।
ब्यूरो रिपोर्ट- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।