Breaking News

बदायूँ/उघैती-:श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व निकाली कलश यात्रा,भक्तों ने उड़ाए अबीर गुलाल।

(उत्तप्रदेश)बदायूँ/उघैती-:थाना क्षेत्र के कस्बा खितौरा में श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। सात दिवसीय कथा से पूर्व निकाली गई यात्रा में सैंकड़ों पीतवस्त्रधारी महिलाएं कलश को धारण किए चल रही थीं। वहीं कुछ भक्तों द्वारा अबीर गुलाल को उड़ाकर होली खेली गई।

वृंदावन से आए कथावाचक श्री कृष्ण आचार्य महाराज के मुखारविंद से सात दिवसीय भागवत कथा का देवी मंदिर प्रांगण में आयोजन किया जाएगा। आयोजक समिति के सदस्य यात्रा के आगे भागतव पुराण को सिर पर धारण किए चल रहे थे। यात्रा कस्बे के प्राचीन देवी मंदिर प्रांगण से शुरू होती हुई सहसवान बिसौली रोड, भारद्वाज मार्केट, महलोली रोड, डाकखाना रोड, सहित सभी प्रमुख मार्गों से होती हुई कथा स्थल प्राचीन देवी मंदिर पर विसर्जित हुई। कथा का आयोजक कर्ताओं राजू ठाकुर, प्रदीप कुमार सिंह, अंकुश प्रताप सिंह, नितिन सिंह, सुरेंद्र भारद्वाज, नरेंद्र भारद्वाज, गौरव कुमार गुरु, शिवम भारद्वाज, अमन सिंह, ने सभी लोगों से कथा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया है।

रिपोर्ट रिंकू भारद्वाज

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का शव।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। उत्तर प्रदेश, कासगंज-: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का …

error: Content is protected !!