Breaking News

बदायूँ-:दिव्यांग पेंशन व योजनाओं का लाभ के लिए यूडीआईडी कार्ड बनवाएं दिव्यांगजन।

(उत्तर प्रदेश)बदायूँ-: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए बताया कि दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों का डेटा बेस तैयार किये जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं। जनपद में ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांग प्रमाण पत्र बन चुके है वे यू0डी0आई0डी कार्ड हेतु https://www.swavlambancard.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की हार्ड कापी मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूॅ के कार्यालय में जमा कर यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवा सकते हैं। जिन दिव्यांगजनों के यू0डी0आई0डी0 कार्ड निर्गत नहीं हैं उन सभी को दिव्यांग पेंशन योजना सहित सभी विभागीय योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है। साथ में भविष्य में उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

 

 

उन्होंने कहा कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिन्होने अपना यू0डी0आई0डी0 कार्ड अभी तक नही बनवाया है वे कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूॅ में सर्म्पक कर अपना यू0डी0आई0डी0 कार्ड अतिशीघ्र बनवाना सुनिश्चित करें।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: कासगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक होगी सुश्री अंकित शर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ अमेठी स्थानांतरण।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ स्थानांतरण, कानपुर नगर उपायुक्त कमिश्नरेट …

error: Content is protected !!