(उत्तर प्रदेश) बदायूँ -: मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु अवैध रूप से धन की मांग कर रहे कर्मचारी मकसूद अली वे0स0 कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पालिकाध्यक्ष फ़ात्मा रज़ा एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पालिका सभागार में समस्त कर्मचारियों की एक बैठक आहूत की गई जिसमे समस्त कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि कोई भी कर्मचारी पालिका से संबंधित किसी भी कार्य के लिए अवैध रूप से धन की मांग न करे और यदि कोई भी कर्मचारी पालिका के किसी भी कार्य में अवैध धन की मांग करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
आहूत बैठक में पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक मोह0 तय्यब, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, सफाई निरीक्षक राजीव मलिक, सहायक अभियंता जल सतीश कुमार, अवर अभियंता कृष्ण गोपाल चंद्रा, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खां, लिपिक नवेद इकबाल गनी, लिपिक सचिन सक्सेना, लिपिक साहिर हुसैन व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट-: सोहिल हमज़ा बदायूँ