उत्तरप्रदेश बदायूँ-: पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिए बदायूँ से लखीमपुर खीरी जा रहे परीक्षार्थी को रोडवेज बस कंडक्टर ने रात के अंधेरे में जंगल मे उतार दिया।परीक्षार्थी द्वारा कंडक्टर से ज़ीरो बैलेंस का टिकट मांगने पर बस कंडक्टर भड़क गया और परीक्षार्थी को जंगल मे उतार कर बस लेकर चला गया पीड़ित परीक्षार्थी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए न्याय की गुहार लगाई है परीक्षार्थी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है पीड़ित परीक्षार्थी ज़िले के अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रूपमई का रहने वाला है।
पीड़ित पुलिस भर्ती परीक्षार्थी का वायरल वीडियो
विदित रहे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यूपी पुलिस पुलिस भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थी 22 से 26 और 29 अगस्त से एक सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे तक रोडवेज की बसों में निशुल्क सफर करने का फरमान जारी किया है इसके लिए उन्हें अपना प्रवेशपत्र दिखाना होगा। यह सुविधा परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व और एक दिन बाद तक मान्य होगी।