(उत्तरप्रदेश)बदायूँ/बिसौली-: चोरों ने हाइवे किनारे स्थित एक गोदाम की दीवार में नकब लगाकर सौ कट्टे गेहूं के निकाल लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नगर निवासी सुमित गुप्ता का हाइवे किनारे ग्राम हत्सा के समीप गल्ला का गोदाम है। शुक्रवार की रात को चोरों ने इस गोदाम की दीवार काटकर गेहूं के सौ कट्टे निकाल लिए। बताते हैँ कि चोर दीवार काटकर अंदर घुस गए, उसके बाद अंदर से लगी कुंडी खोल ली। दिन निकलने पर जब सुमित गुप्ता को घटना की जानकारी हुई तो वह भागकर गोदाम पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सुमित की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है।