बदायूँ-: ज़िले के कोल्हाई में 10 सितम्बर को नखासा व बाज़ार लगेगा जहाँ हर प्रकार के पशु जैसे बैल,भैस,बकरी आदि ख़रीद व बेचे जा सकेंगे। नख़ासे में बड़ा वाहन छः पहिया बड़े वाहन बाजार में आसानी से पहुँच सकेंगे।बाज़ार में दैनिक बस्तूए जैसे सभी प्रकार के अनाज व सब्ज़ी परचून आदि की व्यवस्था होगी।
वाज़ार में व्यापारी की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा नख़ासा बाज़ार कोल्हाई स्थित अग्रज पेट्रोल पंप के सामने लगेगा यह जानकारी नखासा बाजार के संरक्षक अनुज माहेश्वरी ने दी।
रिपोर्ट-:पीयूष माहेश्वरी