(उत्तर प्रदेश) बदायूं/बिसौली:- संविलियन विद्यालय हर्रायपुर में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर तिलक लगाकर और माला पहनाकर किया। श्री प्रसाद ने विकास क्षेत्र के 15 उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों में संविलियन विद्यालय सिद्धपुर से जयाराय, प्राथमिक विद्यालय अतरपुरा से रेनू, संविलियन विद्यालय बिसौली से प्रवीण कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर खुर्द से तरुण कुमार, प्राथमिक विद्यालय मिठामई से पूजा, संविलियन विद्यालय गंदरौली से अजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय एत्मादपुर से रेनू, प्राथमिक विद्यालय सैंडोली से रामनरेश मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय मौजपुर से शिप्रा मित्तल, प्राथमिक विद्यालय परौली से मुनीर राजा व प्राथमिक विद्यालय मदनजुड़ी से सरिता, संविलियन विद्यालय हर्रायपुर के प्रधानाध्यापक कुंवरसेन, सहायक अध्यापक चित्रा व हिमानी वार्ष्णेय आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक शिक्षक द्वारा अपने विद्यालय को आगे बढ़ाने के प्रयासों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि शिक्षक का स्थान समाज में सर्वोपरि होता है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद थे। उनके जन्मदिन को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। वरिष्ठ एआरपी प्रभाकर सक्सेना ने विकास क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षकों की विशेषताएं प्रस्तुत की। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। संविलियन विद्यालय हर्रायपुर के छात्र-छात्राओं ने भी गुरु की महिमा का वर्णन अपनी कविता के माध्यम से किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवरसेन ने सभी उत्कृष्ट शिक्षकों को बधाई दी, और इसी प्रकार मनोयोग से कार्य करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, एआरपी प्रभाकर सक्सेना, लेखराज, सर्वेश कुमार के साथ विद्यालय के छात्र – छात्राएं उपस्थित रही।
रिपोर्ट- आईएम खान बिसौली।