(उत्तर प्रदेश) बदायूं:- क्रीड़ा अधिकारी अमित रिछारिया ने बताया कि खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जिला खेल कार्यालय बदायूँ में पं०दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर वर्ग (18 वर्ष से कम आयु वर्ग में) बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि समस्त आयोजन स्पोर्टस स्टेडियम बदायूँ में प्रातः 10ः00 बजे से होंगे। तीरंदाजी प्रतियोगिता जूनियर बालक/बालिका वर्ग 23 सितम्बर 2024, भारोत्तोलन प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग 24 सितम्बर 2024, लॉनटेनिस प्रतियोगिता जूनियर बालक/बालिका वर्ग 25 सितम्बर 2024 को होगी।
उन्होंने समस्त जूनियर बालक एवं बालिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपना आधार कार्ड, बैंक की पास बुक/खाता संख्या, आई0एफ0सी0आई0 कोड नंम्बर को साथ लाना अति आवश्यक है जिससे विजेतों की धनराशि को उनके खाते में आवंटित की जा सके। यह प्रमाण लाना अति आवश्यक है।