बुलंदशहर-: पुलिस ने किया हनी ट्रेप गिरोह का पर्दाफाश,1 महिला सहित 6 गिरफ्तार।
(उत्तर प्रदेश) बुलंदशहर-: थाना कोतवाली देहात पुलिस ने हनी ट्रेप गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने हनी ट्रेप गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए 1 महिला सहित 6 लोगो को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 3 लाख 49 हजार 800 रुपये व 5 मोबाईल फोन बरामद किए है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई महिला अपने साथियों के साथ मिलकर अनजान व्यक्तियों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने जाल में फंसा कर उन्हें बलात्कार के झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी व मारपीट कर रुपये की उघाई करते थे।
पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशो का आपराधिक इतिहास लंबा है आरोपी जितेंद्र पर 8 व सोनू ठाकुर पर 4, सोनू व आकाश पर 3 व पूनम उर्फ प्रीति पर 2 संगीन धाराओं में मुकदमें पंजीकृत है।
बाइट : श्लोक कुमार एसएसपी बुलंदशहर
रिपोर्ट-:सत्यवीर सिंह, बुलंदशहर