(उत्तरप्रदेश) कासगंज:- लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुची पुलिस ने पेड़ पर फासी के फंदे पर लटके शव को नीचे उतारा और साक्ष्य जुटाए पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को सील कर पीएम को भेज दिया।दरअसल सोरो कोतवाली क्षेत्र के गऊ पूरा क्षेत्र में पेड़ पर फासी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों एक युवक का शव पेड़ पर लटका देख स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने पेड़ से लटके शव को नीचे उतारा शव की पहचान जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र के अलूपुरा निवासी लोकेंद्र के रूप में हुई मृतक युवक लोकेंद्र कल दोपहर अपने घर से था लापता था पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर शव को सील कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बाइट- पराग शाक्य, मृतक का परिजन।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।