Breaking News

बदायूं:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता कार्यकम विधान से समाधान के अन्तर्गत विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविर का आयोजन।

(उत्तर प्रदेश) बदायूं-: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में एवं उ०२० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा गुरुवार को महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता कार्यकम विधान से समाधान के अन्तर्गत विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविर का आयोजन ब्लाक-सलारपुर जनपद बदायूं में आयोजित किया गया।उक्त शिविर का शुभारम्भ अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं शिव कुमारी, की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में रिसोर्स पर्सन / नामिका अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं, श्री सुरेन्द्र पाल शर्मा, द्वारा अपने वक्तव्य में महिलाओं के विधिक अधिकारों से सम्बन्धित एवं 3 नये कानूनों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी, बदायूं, श्री अभय कुमार द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से आहवान किया गया कि सभी महिलायें अपने परिवार को एकजुट रखें तथा शिक्षा का पूर्ण विकास रखें व महिलाओं के विधिक अधिकारों से सम्बन्धित एवं महिला सशक्तीकरण के वारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। नायब तहसीलदार, कादरचौक, जनपद बदायूं, श्री हेमराज सिंह बोनाल, द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से जागरूक करते हुए बताया कि प्राचीनकाल में समाज में महिलाओं के प्रप्ति असमानता एवं भेदभाव का होना पाया जाता था जोकि बहुत ही निन्दनीय एवं दुरभाग्य पूर्ण माना जाता था परन्तु आज महिलायें शिक्षित होकर अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहीं हैं। इसके अतिरिक्त आपातकालीन परिस्थिति में महिलाओं की समस्याओं के निदान हेतु सरकार द्वारा कियान्वत विभिन्न टोल फ्री नम्बरों जैसे 1076, 1090, 181, 112, इत्यादि से अवगत कराया। ब्लाक पुमुख पति, श्री अनेक पाल सिंह, द्वारा अपने वक्तव्य में यदि महिलाओं को शसक्त बनाना है तो उन्हें शैक्षिक रूप से मजबूत बनाना पड़ेगा महिला सशक्तिकरण का ही प्रतिफल है कि आज हमारे देश राष्ट्रपति, जनपद बदायूं की जिलाधिकारी एवं माननीय अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, महोदया भी महिला ही हैं ये बड़े गर्व की बात है।

खण्ड विकास अधि कारी, वि०ख०-सलारपुर, बदायूं श्री नितिन कुमार, द्वारा अपने वक्तव्य बताया कि नारी पैदा नहीं होती है अपितु नारी बनायी जाती है महिलाओं के उत्पीड़न होने पर महिलायें 1076 पर तत्काल कॉल कर सकती है और तुरन्त समाधान पा सकती है परिवार के सभी सदस्यों एवं बच्चों की शिक्षा अवश्य पूरी करानी चाहिए, ताकि समाज में अज्ञानता रूपी अन्धकार को भगाया जा सके। शिविर के अन्त में अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं शिव कुमारी द्वारा अपने वक्तव्य में बताया कि उक्त विधिक जागरूकता कार्यकम “विधान से समाधान’ के अन्तर्गत महिलाओं की शिकायतों के समाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सेवायें प्रदान की जाती है, यदि किसी प्रकार महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघ ान होता है तो वह अपने शिकायती प्रार्थना-पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं एवं सम्बन्धित थाना में निःसंकोच केस दर्ज करा सकती हैं, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे एसिड हमला, बलात्कार, अपहरण, दहेज उत्पीडन, एवं यौन उत्पीडन के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया इसके अतिरिक्त केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ आप जब ले सकते हैं जब आप जागरूक एवं शिक्षित होगें यदि कोई आपको मानसिक व भावनात्मक रूप से भी प्रताड़ित करता है तो उसे भी घरेलू हिंसा के अन्तर्गत आता है और इसके लिए कानून में घरेलू हिंसा अधिनियम के रूप में उल्लेखित है एवं 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह समझौते के आधार पर अपने वादों का निस्तारण करा सकते हैं, तथा सूक्ष्म एवं लघु प्रकृति के वादों को सम्बन्धित न्यायालय के निर्देशानुक्रम में जनपद न्यायालय परिसर में मध्यस्थता केन्द्र खुला हुआ है। उक्त मध्यस्थता केन्द्र के सदस्यों/अधिवक्ताओं द्वारा दोनों पक्षों को बिठाकर समझौता कराया जाता है। इसी कम में बताया कि महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान अति आवश्यक है। उक्त कार्यक्रम का संचालन, रिसोर्स पर्सन/नामिका अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं, ससंतोष कुमार सक्सेना द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में, जिला डी०एल०एस०एस०, बदायूं के तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी स्टाफ एवं पराविधिक स्वयं सेवकगण, कार्यालय, खण्ड विकास, अधिकारी, सलारपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इसके उपरान्त शिविर के अध्यक्ष की अनुमति से उक्त शिविर का समापन किया गया।

  • रिपोर्ट-:इन्तज़ार हुसैन बदायूं।
Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

बदायूं-: 14 जनवरी मनाया जाएगा मो0 हजरत अली जी का जन्म दिवस, पर्व पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देश।

उत्तर प्रदेश, बदायूं। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अरुण कुमार ने अवगत कराया है कि इस …

error: Content is protected !!