उत्तर प्रदेश, कासगंज। कासगंज न्यायालय के आदेश पर डीएम द्वारा गठित टीम ने ज़िले के ढोलना कोतवाली परिसर में पुलिस की ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत कार्यवाही की गई जिसमें पुलिस द्वारा ज़ब्त की गई अवैध शराब व अवैध शस्त्र नष्ट किए गए जिसमे आबकारी के 105 मुकदमो में 1 लाख रुपये से अधिक 438 लीटर अवैध शराब बरामद की गई तथा आर्म्स एक्ट के तहत 69 मुकदमों में पुलिस द्वारा ज़ब्त अवैध शस्त्र व 3 माल शस्त्र फैक्ट्री से संबंधित जब्त अबैध शस्त्र व उपकरण नष्ट किए गए इस दौरान एसडीएम, सीओ,आबकारी निरीक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।