उत्तर प्रदेश, कासगंज। जिले के विकास खंड सिढ़पुरा क्षेत्र में रविवार को एक एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराकर आशा कार्यकर्ता संतोषी, एंबुलेंस के एमटी जगवीर कुमार और चालक शेर सिंह ने मानवता की मिसाल पेश की। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को सिढ़पुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां स्टाफ नर्स संगीता ने दोनों को स्वस्थ बताया।
गांव कमालपुर निवासी उमेश कुमार ने अपनी पत्नी उषा देवी की प्रसव पीड़ा के दौरान 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया। एंबुलेंस तुरंत उनके घर पहुंची, लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस कर्मियों ने सावधानीपूर्वक एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करवाया। प्रोग्राम मैनेजर शुभम सिंह, जिला प्रभारी मोहित श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों ने एंबुलेंस कर्मियों की इस कार्य के लिए सराहना की।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।