उत्तर प्रदेश, बदायूं/दहगवां। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव रदनौल अजीजपुर में नलकूप पर सोते समय करंट लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक के पिता ने शव का पीएम करने हेतु पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में पोशाकी लाल पुत्र रामफल ने बताया है कि मेरा पुत्र अमलेश आयु लगभग 25 वर्ष नलकूप पर सो रहा था अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई। शव घर पर रखा है पोस्टमार्टम कराया जाए। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक युवक अमलेश का फाइल फोटो।
युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
रिपोर्ट- अंशुल गुप्ता, दहगवां।