Breaking News

बदायूं/उझानी-: एपीएस इंटरनेशनल स्कूल, उझानी में आयोजित हुआ यादगार बाल दिवस कार्निवल 2024।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: एपीएस इंटरनेशनल स्कूल, उझानी में 14 नवंबर को बाल दिवस कार्निवल 2024 का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों और आकर्षक सजावट से सजाया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्री बी.एल. वर्मा (केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार) ने किया।

विद्यालय के चेयरमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

कार्निवल में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलों, स्वादिष्ट खानों और झूलों की व्यवस्था की गई थी। बच्चों ने मेरी गो राउंड, बाउन्सी और जाइंट व्हील जैसे झूलों पर खूब मज़ा किया। इसके अलावा, कॉफी, आइसक्रीम, पाव भाजी, डोसा, मोमोस, चाउमीन, सोया चाप, मंचूरियन, मुरादाबादी दाल, छोले कुलचे और आलू टिक्की जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों ने बच्चों को लुभाया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य, योग प्रदर्शन और ताइक्वांडो प्रदर्शन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पिरामिड ने सभी का ध्यान खींचा। ये सभी कार्यक्रम विवेक सिंह, सिम्मी, रेनुका विष्ट, नकी अहमद, लवनीश साह और अजय पाल सिंह के निर्देशन में हुए।

मेले में कूपन के आधार पर लकी ड्रा की व्यवस्था थी जिसमें प्रथम पुरस्कार एल0ई0डी0 टीवी, द्वितीय पुरस्कार के रूप में बाइसिकल व तृतीय पुरस्कार के रूप एयर फ्रायर था। विद्यालय के चेयरमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल व चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल व डॉ संजीव गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। जिसमें प्रथम पुरस्कार अभिज्ञान माहेश्वरी कक्षा 10 ई, द्वितीय पुरस्कार आस्था गोयल कक्षा 9 बी तथा तृतीय पुरस्कार वंशज जौहरी कक्षा 11 बी रहे। विद्यालय के प्रबधतंत्र ने इंटरस्कूल बॉलीवॉल विजेता APS की टीम को वैग देकर सम्मानित किया।

कार्निवल को सफल बनाने में सन्नी वार्ष्णेय, गौरव शर्मा, अभिनय भारद्वाज, विनय आनंद, रोमिल गुलाटी , रचना यादव , मनोज सक्सेना और अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने विभिन्न खेलों की दुकानें लगाकर बच्चों का मनोरंजन किया।

मंच का संचालन इफ्तेखार हुसैन , प्रांजल शर्मा , धीरज गुप्ता , अशोक वर्मा तथा गीता मिश्रा के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के अंत में, प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट ने सभी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को बाल दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

एपीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित बाल दिवस कार्निवल 2024 बच्चों के लिए एक यादगार दिन रहा। इस कार्यक्रम ने बच्चों में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया।

 

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: कासगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक होगी सुश्री अंकित शर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ अमेठी स्थानांतरण।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ स्थानांतरण, कानपुर नगर उपायुक्त कमिश्नरेट …

error: Content is protected !!