Breaking News

बदायूं/उझानी-: एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन में की माननीय राष्ट्रपति से मुलाकात।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए बाल दिवस बेहद खास रहा। स्कूल की कक्षा 8 के विद्यार्थी केशव गोयल, अथर्व मिश्रा, अक्षत जैन, राधिका माहेश्वरी और वान्या मेंहदीरत्ता को राष्ट्रपति भवन में वर्तमान राष्ट्रपति व भारत की प्रथम नागरिक श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी से मिलने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। इन विद्यार्थियों के साथ स्कूल की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा व श्री रजत कुमार भी साथ थे।

राष्ट्रपति भवन में विद्यार्थियों का स्वागत गर्मजोशी से किया गया। यहां विद्यार्थियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। ठीक 3 बजे राष्ट्रपति जी लगभग 150 विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों से मिलीं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना। राष्ट्रपति जी ने विद्यार्थियों को बताया कि हर दिन बाल दिवस है क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं।

इस विशेष अवसर पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ राष्ट्रपति जी ने व्यक्तिगत रूप से फोटो खिंचवाई। विद्यार्थियों को भेंट स्वरूप राष्ट्रपति भवन के इतिहास की पुस्तक व अन्य उपहार प्रदान किये गये। इसके बाद सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।

यह यात्रा विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव रही। इसने उन्हें राष्ट्रपति भवन की भव्यता और राष्ट्रपति के साथ बातचीत करने का मौका दिया। यह यात्रा निश्चित रूप से विद्यार्थियों को प्रेरित करेगी और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद करेगी। विद्यालय निरंतर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की ओर प्रेरित है व भविष्य में भी विद्यार्थियों को ऐसे सुनहरे अवसर प्रदान करने के लिए कर्तव्यबद्ध है। विद्यार्थियों ने भारत के राष्ट्रपति से मिलने का सुनहरा अवसर देने के लिए स्कूल के चेयरमैन श्री विमल कृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, निदेशक नीलांशु अग्रवाल और नंदिता अग्रवाल को धन्यवाद दिया।साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र भट्ट ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों का वापसी में स्वागत किया एवं राष्ट्रपति महोदय के सम्मान में उन्होंने आभार प्रकट किया एवं अपने विद्यालय प्रबंधन और सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: कासगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक होगी सुश्री अंकित शर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ अमेठी स्थानांतरण।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ स्थानांतरण, कानपुर नगर उपायुक्त कमिश्नरेट …

error: Content is protected !!