(उत्तरप्रदेश) बदायूँ बिसौली-: बाट माप विभाग के निरीक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने गन्ना क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।
शनिवार को निरीक्षक ओम प्रकाश ने यदु शुगर मिल बिसौली, रमाया गैस सर्विस फैजगंज बेहटा एवं आस – पास के गल्ला किराना, पेट्रोल पंपों आदि प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री ओम प्रकाश ने बताया बाट माप विभाग से लाइसेंस लेना आसान हो गया है। व्यापारियों को निवेश मित्र पोर्टल पर लाइसेंस नवीनीकरण के लिए ऑटो विकल्प दे दिया गया है।
रिपोर्ट-:आईएम खान।