उत्तर प्रदेश, बदायूं/दहगवां-: संभल में हुए विवाद के बाद थाना जरीफनगर परिसर में थाना प्रभारी रविकरन ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की बैठक में अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। थाना के सभागार में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी रविकरन ने संयुक्त रूप से कहा कि लोग संयम बरतें किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें अगर कोई व्यक्ति अफवाह शांति व्यवस्था में खलबली डालता है, तो उस उपद्रवी के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसीलिए शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। रविकरन ने उपस्थित लोगों से गड़बड़ी करने वाले उपद्रवियो पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश देने के साथ लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
रिपोर्ट- अन्शुल गुप्ता, दहगवां।