(उत्तरप्रदेश)बदायूँ बिसौली-: परिवहन विभाग ने तीन महीने के लिए एकमुश्त समाधान योजना की शुरू की है। इस योजना के तहत बकाया टैक्स पर शत प्रतिशत पेनाल्टी छूट मिलेगी। वाहन मालिक 6 नवंबर 2024 से पहले के टैक्स बकाए के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मंगलवार को परिवहन विभाग में वरिष्ठ सहायक ज्ञानेंद्र सागर ने अभियान चलाकर व्यावसायिक वाहनों के मालिकों को एकमुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया वाहन स्वामी टैक्स बकाए की माफी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार आवेदन की फीस तिपहिया एवं हल्के वाहनों के लिए 200 रूपये व अन्य के लिए 500 रूपये है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं और पेनाल्टी में 100% छूट पाए।
रिपोर्ट-: आईएम खान बिसौली-