Breaking News

बदायूं/दहगवां-: छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम में आशा एवं आंगनबाड़ी की अहम भूमिका- अमित तोमर राज्य प्रशिक्षक।

एचबीवाईसी के पंचम् बैच का हुआ शुभारंभ।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/दहगवां-: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां में छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पंचम् बैच का आज चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पीयूष सिंह यादव एवं राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से दीपक जला कर किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पीयूष सिंह यादव ने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत आशा छोटे बच्चों की पोषण संबंधी स्थिति में सुधार लाकर विभिन्न कार्य कर सकेंगी। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम का परिचय कराते हुए आवश्यकता पर चर्चा की तथा आशा, आंगनबाड़ी, संगिनी और एएनएम की भूमिका सहित उत्तरदायित्व पर चर्चा कर कहा कि छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम में आशा एवं आंगनबाड़ी की अहम भूमिका है श्री तोमर ने गृह भ्रमण की योजना की जानकारी दी।

इससे पूर्व राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा परिचय कराते हुए प्रशिक्षण के नियम पर चर्चा कर प्रतिभागियों को चार समूह में बांटकर दायित्वों को सौंपा और प्री टैस्ट कराया। डॉक्टर वी के जौहरी सेवानिवृत्ति शिक्षा अधिकारी ने जल स्वच्छता एवं व्यक्तिगत साफ सफाई के बारे में जानकारी दी। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा गृह भ्रमण के दौरान उपयोग किए जाने वाले आशा जाब ऐड एवं टूल्स का परिचय कराते हुए एच बी वाई सी कार्ड, नया मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड के विषय में संक्षिप्त जानकारी देते हुए आईपीसी एवं व्यवहार परिवर्तन संचार कौशल पर चर्चा करते हुए खेल के माध्यम से समझाया। प्रथम दिवस में डीसीपीएम, बीसीपीएम आदि का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्ट- अन्शुल गुप्ता, दहगवां।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज।

कासगंज ब्रेकिंग। उत्तर प्रदेश, कासगंज-: यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराए …

error: Content is protected !!