उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: तहसील क्षेत्र के गांव बड़ेरिया के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर राशन दुकान प्रस्ताव में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर घंटों हंगामा काटा।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान व सचिव ने राजनीतिक दबाव के चलते प्रस्ताव में धांधली कराई है। ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार को ग्राम बड़ेरिया गांव में राशन कोटे को लेकर प्रस्ताव होना था प्रस्ताव की प्रक्रिया सुबह से चल रही थी लेकिन 15 मिनट के अंदर राजनीतिक दबाव के चलते पूरे प्रस्ताव को ही बदल डाला। राशन दुकान के लिए पहले अनुसूचित जाति के आवेदन मांगे गये बाद में सचिव ने बिना वोटों की गिनती के ही राशन कोटे का प्रस्ताव पिछड़ी जाति में ग्राम प्रधान की रिश्तेदार सोनिया यादव के नाम कर दिया। जिसको देख ग्रामीणों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया वहीं ग्रामीणों का आरोप है, कि धांधली के दौरान पुलिस ने भी हम लोगों को हड़काना शुरू कर दिया। जिसको लेकर बड़ी संख्या में तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष जांच कर प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की है।
बाइट- ग्रामीण
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।