(उत्तरप्रदेश)कासगंज-: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर शव को सील कर पीएम को भेज पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
ज़िले के सोरो कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला नहाली में उस समय हड़कम्प मच गया जब युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के घर से 50 मीटर की दूरी पर मिला शव की सूचना मिलते ही शव के पास भीड़ इकट्ठा हो गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पीएम को भेज दिया है मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
मृतक युवक का फ़ाइल फ़ोटो।
रिपोर्ट-: जुम्मन कुरैशी कासगंज।