उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: सहसवान कछला मार्ग पर इंडेन गैस एजेंसी के सामने तेज रफ्तार बाइक और तांगे में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चला रहा युवक हुआ गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक पर पीछे बैठे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती कराया। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल हुए दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बाइक सवार युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।