उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: सहसवान में शांति और सद्भावना बनाए रखने के लिए तथा पुलिस सहयोग हेतु सहसवान के प्रसिद्ध डॉ० रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल की ओर से 6 पुलिस रोड बैरियर चेकिंग के लिए आज थाना प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह व अन्य स्टाफ की मौजूदगी में सहसवान पुलिस को सुपुर्द कर मिठाई बांटी गई। अस्पताल की ओर से किए गए इस सराहनीय कार्य की पुलिस और प्रशासन ने प्रशंसा की है और नगर में भी इस कार्य को लेकर चर्चा है। यह सभी पुलिस बेरियर सहसवान के प्रमुख चौराहे और हाईवे पर लगाये जाएंगे और शहर की पुलिस के कार्यों में महत्वपूर्ण सहयोग करेंगे।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।