उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद कासगंज में आज जिला जज व न्यायिक अधिकारियों सहित जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार कासगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें कारागार की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाहियों का जायजा लिया गया।
हम आप को बतादे जनपद कासगंज में जिला जज ,अपर जिला जज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रैट कासगंज सहित जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा मय पुलिस बल जिला कारागार, कासगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान बंदी पाकशाला, अस्पताल वार्ड, क्रीडास्थल व बैरिक, कारागार अभिलेखों आदि का निरीक्षण कर बैरिक व अस्पताल वार्ड में साफ-सफाई दुरुस्त रखे जाने तथा मॉनीटरिंग कक्ष, बंदी महिलाओं का विशेष ध्यान रखे जाने एवं सर्दी के मौसम में गर्म कम्बल आदि की उचित व्यवस्था किये जाने एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे निरन्तर क्रियाशील ऱखने एवं जेल मैनुअल के अनुसार व्यवस्था किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं ।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।