Breaking News

सहसवान-: कड़ाके की ठंड व शीत लहर के चलते नगर पालिका द्वारा नगर में जगह-जगह चौराहों पर जलवाए जा रहे हैं अलाव और नगर पालिका परिसर में की रेन बसेरे की व्यवस्था।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: नगर पालिका चेयरमैन मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां व अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने नगर में कड़ाके की ठंड व शीत लहर के चलते नगर में जगह-जगह चौराहे पर निरंतर अलाव जलवाए जा रहे हैं। जिससे किसी को भी ठंड के चलते परेशानी न उठानी पड़े इसी के चलते नगर पालिका ने एक रैन बसेरे की व्यवस्था नगर पालिका परिषद में कर रखी है जो कोई भी बाहर से आने वाला मुसाफिर रात के समय परेशानी ना हो और वह रैन बसेरे में आकर ठहर सकता है।

अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार व सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खान ने नगर में जगह-जगह जाकर रात में अलाव चेक करे और व्यवस्थाएं देखी रेन बसेरे का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं ठंड व शीत लहर के चलते कोई भी मुसाफिर को परेशानी ना उठानी पड़े उसके लिए नगर पालिका ने रैन बसेरे की व्यवस्था कर रखी है जो आने वाला कोई मुसाफिर नगर पालिका परिसर में बने रेन बसेरे में आकर ठहर सकता है जिसमें पालिका के एक कर्मचारी की रात ओर दिन की ड्युटी लगा रखी है इसके अलावा शौचालय बाथरूम नहाने का पूरा बंदोबस्त है और शाम को अलाव की व्यवस्था भी है।

प्रचार प्रसार हेतु एक होर्डिंग लगा रखा है जो अकबराबाद चौराहे पर लगा है जिससे ठंड व शीत लहर के चलते किसी को परेशानी न हो और वह नगर पालिका परिषद के प्रांगण में बने रैन बसेरे में आकर ठहर जाए इसकी पूरी व्यवस्था है इस इस दौरान अधिशासी अधिकारी के साथ सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खान मौजूद रहे।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: कासगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक होगी सुश्री अंकित शर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ अमेठी स्थानांतरण।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ स्थानांतरण, कानपुर नगर उपायुक्त कमिश्नरेट …

error: Content is protected !!