उत्तर प्रदेश, कासगंज-: लोकसभा में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर पूरे देश में विपक्ष धरना प्रदर्शन कर रहा है। इसी क्रम में आज सपा के कार्यकर्ताओं ने कासगंज जनपद के कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। और गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की। इतना नहीं सपा के जिलाध्यक्ष ने अपने भाषण में दलित और पिछड़ों के लिए आंबेडकर को भगवान से ऊपर बताया है।
आप को बता दें कि कासगंज जनपद के कलेक्ट्रेट पर आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विक्रम यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। उसके बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन किया और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं के हाथ में बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर जी के फोटो और तख्तियां मौजूद थी। जिन पर लिखा था कि अम्बेडकर जी का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। वही जिला अध्यक्ष विक्रम यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आंबेडकर जी का अमित शाह ने अपमान किया । हम राष्ट्रपति से उनके बर्खास्त करने की मांग करते है। इतना ही नहीं वह यहां नहीं रुके उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर जी ने दलित , पिछड़े लोगों को पूजा का पढ़ने लिखने का, मंदिर में जाने का अधिकार दिया था। इस लिए वह भगवान से भी बड़े है।
बाइट -विक्रम यादव, जिला अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी कासगंज।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।