उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन नगला मन्दिर परिसर, तहसील व जिला मुख्यालाय बदायॅू में 17 दिसंबर दिन मंगलवार को अपराहन 12ः00 बजें किया जायेगा। जिसमें विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के साथ ही व्यवहारिक कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना की जानकारी प्रदान की जायेगी। एक दिवसीय जागरूकता शिविर में उद्योग स्थापना हेतु इच्छुक नवयुवक/नवयुवतियॉ, वेरोजगार एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले आवेदको को प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि उद्योग स्थापना में रूचि रखने वाले भावी उद्यमियों के मार्गदर्शन हेतु विभागो के अधिकारियो/कर्मचारियों के द्वारा भी उक्त जागरूकता शिविर में प्रतिभाग किया जायेगा। शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने के इच्छुक शिक्षित नवयुवक/नवयुवतियॉ बेरोजगार/अनुभवी/प्रशिक्षित एवं परम्परागत कारीगर (जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो) उपरोक्त योजनाओ का लाभ लेने हेतु विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। एक दिवसीय जागरूकता शिविर में उद्योग स्थापना हेतु इच्छुक नवयुवक/नवयुवतियॉ, वेरोजगार एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले आवेदको को जागरूकता शिविर में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया जाता है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।