(उत्तर प्रदेश) बदायूं:- दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लि० शेखूपुर के सचिव/प्रधान प्रबन्धक गुलशन ने बताया कि प्रशासक/जिलाधिकारी बदायूँ के अनुमोदनोपरान्त दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लि० शेखूपुर-बदायूँ की प्रबन्ध समिति के समस्त डेलीगेट्स सदस्यों को सूचित किया जाता है कि मिल समिति की सामान्य निकाय की वार्षिक साधारण सभा 19 सितम्बर 2024 गुरूवार को अपरान्ह 3.00 बजे निर्धारित की गई है। पूर्व में यह बैठक दिनांक 17 सितम्बर 2024, को होने की सूचना दी गई थी।
Check Also
कासगंज-: कासगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक होगी सुश्री अंकित शर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ अमेठी स्थानांतरण।
कासगंज बिग ब्रेकिंग। कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ स्थानांतरण, कानपुर नगर उपायुक्त कमिश्नरेट …