उत्तर प्रदेश, बदायूं/बिल्सी-: कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के उपलक्ष्य में प्रख्यात डॉ० होरी लाल माहेश्वरी एवं उनकी पत्नी ने आज अन्नकूट और पूड़ी प्रसाद का वितरण कराया। नगर के बिजलीघर रोड स्थित अपने आवास पर शाम लगभग 6 बजे अन्नकूट और पूड़ी प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धापूर्वक वितरण कराया। जहां सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने प्रसाद को ग्रहण किया। इस मौके पर डॉ० मानस महेश्वरी, डॉ० ध्रुव महेश्वरी, डॉ० निष्ठा राठी, अभय माहेश्वरी, सुमित महेश्वरी, अर्चित माहेश्वरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बिल्सी से ललित वार्ष्णेय की रिपोर्ट