(उत्तरप्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव ने शनिवार को आधा दर्जन सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। स्कूलों के औचक निरीक्षण से हड़कंप का माहौल बना रहा।
शनिवार को श्री यादव ने प्राथमिक विद्यालय मानपुर, प्राथमिक विद्यालय पिसानहारी, प्राथमिक विद्यालय आसफपुर, प्राथमिक विद्यालय दूंदपुर, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय आसफपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए विद्याज्ञान या नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए विशेष रुचि से मेहनत की जाय। उन्होंने बताया प्राथमिक विद्यालय दूंदपुर में इस दिशा में कार्य भी हो रहा है। श्री यादव ने शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट-: आईएम खान ।