Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: किसानों के सामने खाद और डीएपी की किल्लत,समितियो पर लगी लंबी कतारें फसलो को नष्ट होने का सता रहा डर।

 

उत्तरप्रदेश बदायूँ/बिसौली-: इफको केंद्रों पर डीएपी खाद नही मिल रही है। जबकि सहकारी समितियां पर इसके सदस्यों को खाद का वितरण हो रहा है। सरसों, मटर और आलू की बुवाई शुरू हो रही है, ऐसे में खाद न मिलने से फसल में देरी होने का डर भी बना हुआ है। वहीं डीएपी खाद को लेकर किसान परेशान है। घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। रवि की फसल बुवाई का समय आ गया है, इसको लेकर किसान डीएपी की मांग करने लगे हैं। लेकिन सहकारी समितियों पर खाद की मारामारी हो रही है। सुबह से ही लाइन में लगकर किसान खाद की खरीद को लेकर खड़े हैं लेकिन उनको आसानी से खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसके चलते किसानों की परेशानियां बड़ी हुई है। इधर इफको किसान सेवा केंद्र के इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने बताया जैसे ही डीएपी मिलेगी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह नैनो डीएपी बीज शोधन पर लगाएं, 35 दिनों के बाद एक स्प्रे करने से फास्फोरस की पूर्ति हो जाती है। बीज शोधन करने से पौधों का जमाव अच्छा होता है। केंद्र इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने बताया एनपीके 343 बैग, यूरिया के 1329 बैग उपलब्ध है। वहीं नैनो डीएपी की 485 बोतल और नैनो यूरिया की 228 बोतल उपलब्ध है।

रिपोर्ट-: आईएम खान।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: कासगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक होगी सुश्री अंकित शर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ अमेठी स्थानांतरण।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ स्थानांतरण, कानपुर नगर उपायुक्त कमिश्नरेट …

error: Content is protected !!