Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: आगामी त्यौहारो के मद्देनजर,एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित।

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: कोतवाली परिसर में जश्न ए मिलादुन्नबी व गणेश चतुर्थी विसर्जन के पर्व को लेकर पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उप जिलाधिकारी राशि कृष्णा ने सभी से त्योहार को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा जुलूस में डीजे पर पाबंदी रहेगी।

शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए नवागत एसडीएम राशि कृष्णा ने कहा कि क्षेत्र की गंगा जमुनी तहजीब बरसों पुरानी है जिसे कायम रखा जाए। उन्होंने कहा लाउडस्पीकर बजाने पर कोर्ट के आदेश का पालन किया जाए। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर रहेगी। उन्होंने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। चेयरमैन अबरार अहमद ने त्योहार के मौके पर धार्मिक स्थलों के आसपास साफ सफाई और बेहतर पेयजल आपूर्ति का आश्वासन दिया। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने सभी से शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की। कोतवाल बृजेश सिंह ने सभी से पूर्व निर्धारित परंपराओं के अनुसार त्योहारों को मनाने व प्रशासन के निर्देशों के पालन की अपील की। इस दौरान एसडीओ रामगोपाल राठौर, एडवोकेट सचिन सक्सेना, मौलाना मो. आमिल रजा, मौलाना इफ्तेखार हुसैन अशरफी, हाफिज शरीफ रजा जामी, काजी इजहार अशरफ, हाफिज मो. फुरकान, हाजी तस्लीम खां, सभासद ढाकन लाल, सभासद बाबू फारुकी, मौलाना रफीक, मुन्ने खां, जाकिर खान, चंद्रपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- आईएम खान, बिसौली।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: कासगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक होगी सुश्री अंकित शर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ अमेठी स्थानांतरण।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ स्थानांतरण, कानपुर नगर उपायुक्त कमिश्नरेट …

error: Content is protected !!