(उत्तरप्रदेश) बदायूँ-:बिसौली। इंडियन ऑयल डीलर्स बदायूं एवं संभल जिले की मिनी डीलर गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के मैसर्स ए.आर. फीलिंग सेंटर बिसौली के डीलर को एक्सपी 95 पेट्रोल कन्वर्जन अवार्ड से एवं फारमर्स एग्रो सर्विस सेंटर वजीरगंज के डीलर रवि प्रकाश अग्रवाल को सर्वाधिक ल्यूब बिक्री करने पर सम्मानित किया गया।
होटल लेमन ट्री में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय द्वितीय नोएडा के मुख्य महाप्रबंधक अजय गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंडल कार्यालय मुरादाबाद के रिटेल हेड उपांश कुमार, मैनेजर इंजीनियरिंग सी.पी. बघेल, सीनियर मैनेजर भूकेश बाबू, फील्ड ऑफिसर बदायूं, मोहम्मद सरताज आदि उपस्थित रहे। नगर बिसौली के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप मैसर्स ए आर फिलिंग सेंटर के डीलर को जनपद बदायूं में बेस्ट ध्रुवा रिटेल आउटलेट एवं सर्वाधिक XP95 पेट्रोल कन्वर्जन अवार्ड से सम्मानित किया गया। एक और अवार्ड मैसर्स फारमर्स एग्रो सर्विस सेंटर वजीरगंज के डीलर रवि प्रकाश अग्रवाल को जनपद बदायूं में सर्वाधिक ल्यूब बिक्री करने पर सीजीएम अजय गर्ग के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट-: आईएम खान।