(उत्तरप्रदेश) बदायूँ बिसौली। श्री प्राचीन रामलीला मैदान में श्री राधारानी प्रेम सेवा समिति के तत्वावधान में चल रही श्रीमदभागवत कथा से विश्राम दिवस पर भक्त अजब कुमारी और कृष्ण सखा सुदामा के अलौकिक प्रेम का वर्णन किया। महाराज जी ने कहा कि राजस्थान की भक्त अजब कुमारी भगवान के साथ चौसर खेलती थी। अंतिम चाल में वह प्रभु से हार जाती। भक्त अजब कुमारी ने तय कर लिया कि आज वह भक्त वत्सल कृष्ण को हराएगी ही। यह देखकर भगवान कृष्ण घबरा गए। उन्होंने भक्त अजब कुमारी से जिताने के लिए अनुनय विनय किया लेकिन अजब कुमारी नहीं मानी। अंत में कृष्ण जी ने वरदान माँगने का वायदा किया। इस पर अजब कुमारी ने भगवान से कहा कि वह राजस्थान साथ चलें। इसके बाद ही भगवान श्रीनाथद्वारा में विराज गए हैँ। इसके बाद उन्होंने सुदामा और कृष्ण के प्रेम का सुंदर वर्णन किया। पत्नी के कहने पर सुदामा द्वारिकाधीश से मिलने चल दिए। थक गए तो सुदामा ने सखा कृष्ण से चलकर आने का निवेदन किया। बस, पल भर को सोए सुदामा और द्वारिका पहूँच गए। वहाँ दरबान से कृष्ण को संदेश भेजा। भोजन कर रहे कृष्ण ने जब सखा सुदामा के आने का समाचार सुना तो दौड़े चले आए। कहीं पटका गिरा तो कहीं मुकुट। लिपट गए बाल सखा सुदामा से। अश्रुधार बहने लगी। दोनों सखा गले मिले। कृष्ण ने सुदामा को अपने सिहांसन पर ही बिठा दिया। इसके बाद कृष्ण ने अपनी सभी पत्नियों से मिलवाया। आशीर्वाद देते देते थक चुके सुदामा ने सखा कृष्ण को ही साष्टांग करने को कहा। तो भक्त और सखा सुदामा को ब्रह्माण्ड नायक कृष्ण ने साष्टांग किया। यह देखकर देवता पुष्प वर्षा करने लगे। महाराज जी ने शुक्रवार से हापुड़ मे शुरु होने वाली कथा के लिए निमंत्रण दिया। समापन पर महाराज ने सेवा समिति को मालाएं पहनाकर आशीर्वाद दिया। कथा अमृतपान करने वालों में मनोज यादव, मुकेश शंखधार, अमित अग्रवाल, भावना अग्रवाल, एड. सुरेंद्रनाथ अग्रवाल, पवन गुप्ता, प्रदीप वार्ष्णेय, आलोक गर्ग, चितरंजन गुप्ता, सतीश माथुर, डा. अजीत सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, बालकृष्ण गुप्ता, गुड्डू पाराशरी, कीर्ति शाक्य, पूरन प्रकाश टिंकू, डा. सुमित पाल, विशाल यादव, राजीव सिंह, कुंवरपाल आर्य, दीपक गुप्ता, डा. प्रमोद यादव, प्रवीन अग्रवाल, पारूल अग्रवाल, अनमोल गर्ग, मनीषा गर्ग, धर्मेंद्र गुप्ता, रूपम गुप्ता, डा. प्रशांत सक्सेना, रविकांत पाराशरी, एड. आनंद प्रकाश गुप्ता, सभासद कृष्णा गुप्ता, मिथिलेश अग्रवाल, देवकी नंदन वार्ष्णेय, सावित्री वार्ष्णेय, एड. नरेश चन्द्र पाराशरी, वीरेंद्र यादव, कृष्णकांत अग्रवाल, अखिलेश शर्मा, अनुपम गुप्ता, अंशु गुप्ता, दीपक गुप्ता, दुर्गेश वार्ष्णेय, सरिता वार्ष्णेय, शोभित अग्रवाल, रुपाली अग्रवाल, वीपनेश मिश्रा, सुनीति मिश्रा, सुधाकर सक्सेना, देवांश सक्सेना, आकाश मिश्रा, लखन शर्मा आदि भक्तगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:आईएम खान।