(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-:भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की पंचायत तहसील परिसर में हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर सात सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। यूनियन ने आधार कार्ड संशोधन केंद्रों पर खुलेआम लूट का आरोप लगाया।
तहसील परिसर में आयोजित पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा बिसौली तहसील क्षेत्र में बिजली की हाईटेंशन लाइन जर्जर हैं या आबादी के ऊपर से गुज़र रही हैं। कई बार लिखित शिकायत करने के बावजूद विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा तमाम गौशालाओं का निर्माण कराने के बाबजूद आज भी गौवंश खुले में घूम रहे हैं। श्री साहू ने कहा छुट्टा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहें हैं। साथ ही ये लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। जिसमें किसानों की जान भी जा रही है। लेकिन प्रशासन इसका संज्ञान नहीं ले रहा है। प्रशासन बिना देर किए इनको पकड़वाकर गौशालाओ में भिजवाए। तहसील अध्यक्ष ओमवीर सिंह चौहान ने कहा यूरिया व डीएपी खाद की कालाबाजारी के कारण किसानों को समय से खाद नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र के गांवों मे राशन डीलर उपभोक्ताओं द्वारा एतराज करने पर राशन कार्ड कटवाने की धमकी देते हैं। इस मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करें।बिसौली में बने किसान विश्राम गृह में लगे तालों को ज़रूरी सुविधाओं के साथ खुलवाया जाए। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्गों का अभियान के तहत गड्डा मुक्त कराया जाए। इस मौके पर ज़िला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद मलिक, दिलबाग, भाकियू चढूनी के रहीस अहमद मलिक, कासिम खां, तोताराम, रामेश्वर रामचंद्र, रंजीत, बॉबी सिंह सुमन बाबू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट ➡️आईएम खान