(उत्तरप्रदेश) बदायूँ बिसौली। थाना समाधान दिवस में एसडीएम राशि कृष्णा ने लोगों की समस्याएं सुनी और निस्तारण कराया। समाधान दिवस में कुल चार शिकायती प्रार्थना पत्र आए मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्र को टीम गठित कर एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए। एसडीएम राशि कृष्णा ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण करा दें। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने कहा की सभी शिकायतों को गंभीरता से ले और उनका निस्तारण भी तीन दिन के अंदर अवश्य करें। इस दौरान तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह, शादाब नकवी, लेखपाल अमित कुमार यादव, संदीप कुमार, अनमोल मिश्रा, अरविंद कुमार, रामौतार यादव, रिंकी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-: आईएम खान।