उत्तर प्रदेश, बदायूं/बिसौली। धनतेरस से दीपोत्सव का आगाज हो गया है। दीपोत्सव के पहले दिन मंगलवार को बाजारों में ग्राहकों की काफी चहल पहल रही। धनतेरस पर सुबह से ही नगर के बाजारों में लोगों की आवाजाही लगी रही। सर्राफा व्यापारी अनमोल गर्ग ने बताया धनतेरस पर लोगों में स्वर्ण रजत के आभूषण खरीदने को लेकर उत्साह नजर आया। धनतेरस पर वाहन शोरूम पर भी अच्छी खासी रौनक देखने को मिली। यहां शोरूम देर रात्रि तक खुलने की उम्मीद है। नगर में सुबह से ही हो रही धनतेरस की खरीदारी में कोई सोने चांदी के गहने खरीद रहा है तो कोई दीप और पूजा के लिए गणेश लक्ष्मी।
सजावट के सामान भी खूब बिक रहे हैं तो सबसे ज्यादा डिमांड पूजा से जुड़े सामानों की है। इसके साथ ही दो और चार पहिया वाहनों की भी जमकर खरीदारी हो रही है। इस बार गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों वाले सिक्के व दूसरे सामान ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि धनतेरस पर सोने की खरीदारी एक तरफ जहां शुभ होती है वहीं दूसरी तरफ यह निवेश के लिहाज से भी काफी बेहतर है।
रिपोर्ट- आईएम खान।