Breaking News

बदायूं-: डीएम की अध्यक्षता में तहसील सदर में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण।

डीएम ने दिए शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सदर बदायूं में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है। इस अवसर पर कुल 75 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 02 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस आमजन की शिकायतों को जानने व उसके निस्तारण का एक अच्छा प्लेटफार्म है। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का अधिकारी गंभीरतापूर्वक निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त मौके पर जाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा निस्तारण के समय की फोटोग्राफी भी कराई जाए तथा सहमति पत्र पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर भी लिए जाएं।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ब्लॉक व थाना कादर चौक के ग्राम सिरोरा की एक महिला ने शिकायती पत्र दिया कि उनके घर के सामने ग्राम सभा की भूमि है जिस पर करीब 30 साल पूर्व से सरकारी नल लगा हुआ है, लेकिन गांव के कुछ लोग उस नल के आसपास गोबर इत्यादि डालने लगे हैं, जिस कारण गंदगी रहती हैं। उन्होंने बताया कि थाना समाधान दिवस के अवसर पर भी शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जिस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष कादरचौक व नायब तहसीलदार बदायूं को शासकीय भूमि को मुक्त कराकर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चक रोड पर से अवैध कब्जा हटवाने, जन्म प्रमाण पत्र सही कराने, पेंशन आदि की मांग सहित राजस्व की 51, समाज कल्याण विभाग की 01, पुलिस 09, कृषि 02, मंडी समिति बदायूं 01, पूर्ति कार्यालय 03, चकबंदी 01, नगर पालिका परिषद 03 तथा विकास विभाग की 04 सहित कुल 75 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 02 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: कासगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक होगी सुश्री अंकित शर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ अमेठी स्थानांतरण।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ स्थानांतरण, कानपुर नगर उपायुक्त कमिश्नरेट …

error: Content is protected !!