Breaking News

बदायूं:- डीईओ ने किया निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान का आलेख्य प्रकाशन, डीएम ने 20 भावी युवा वोटर्स का ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर किया सम्मानित, जनपद में कोई भी भावी युवा मतदाता वोटर पंजीकरण से वंचित न रहे।

उत्तर प्रदेश, बदायूं। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामांवलियांे के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का आलेख्य प्रकाशन ज़िला निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने निर्धारित तिथि 29 अक्टूबर 2024 को किया। 29 अक्टूबर 2024 से दावे व आपत्ति प्राप्त किये जायेंगें तथा यह अभियान 28 नवम्बर 2024 तक जारी रहेगा। उन्होंने 20 भावी युवा वोटर्स का ऑनलाइन पंजीकरण कराकर उन्हें सम्मानित किया व आहवान किया कि जनपद में कोई भी भावी युवा मतदाता वोटर पंजीकरण से वंचित न रहे। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन ऐप का उद्घाटन किया तथा विस्तृत कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया और वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।

ज़िलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने आलेख्य प्रकाशन करते हुये उपस्थित भावी वोटर्स, नागरिकों, शिक्षकों छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि मंगलवार को जनपद बदायूँ के समस्त पोलिंग वूथ पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया गया है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अभियान की आयोग द्वारा दिनाँक 09,10 नबम्वर व दिनाँक 23, 24 नबम्वर 2024 विशेष तिथियां निर्धारित की हैं इन विशेष तिथियों में 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर रहे युवा मतदाता पोंलिग बूथों पर जाकर बी0एल0ओ0 के माध्यम व ऑन-लाइन वोटर हेल्प लाइन के माध्यम से अपना वोट बनवा सकते हैं।

ज़िलाधिकारी ने शैक्षिक संस्थानों के प्राचार्यों से कहा कि जनपद स्तर पर गठित ईएलसी को क्रियाशील करें व जिन शैक्षिक संस्थाओं में ईएलसी नहीं है वहाँ ईएलसी का गठन करते हुये कक्षाओं में युवा वोटर्स के पंजीकरण हेतु एक कोर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क की अलग कक्ष में स्थापना करायी जाये तथा प्रत्येक कक्षा में घोषणा करा दी जाये और कक्षा के लिये फॉर्म भरने हेतु एक तिथि व समय निर्धारित किया जाये ताकि पात्र छात्र-छात्रा का मतदाता के रूप में सुविधाजनक ढ़ग से पंजीकरण हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप केशव कुमार ने युवा मतदाताओं को मतदाता बनने की प्रक्रिया को विस्तार से वताया व वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से युवा छात्र-छात्राओं को मतदाता के रूप में पंजीकरण करनंे का प्रशिक्षण प्रदान किया। अपर ज़िलाधिकारी वि0 एवं रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वैभव शर्मा ने बताया कि मतदाता पंजीकरण में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सहयोग लिया जाये तथा शैक्षिक संस्थान में एन0एस0एस0 कोर्डिनेटर विधमान होने की दशा में उन्हें ही पंजीकरण कोर्डिनेटर नामित किया जाये तथा वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष में कम्प्यूटर, यू0पी0एस0, इण्टरनेट कनेक्टिविटी का उपयोग करके अर्ह मतदाताआंे का ऑन लाइन पंजीकरण किया जाये।

आलेख्य प्रकाशन के अवसर पर ज़िलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा महाविद्यालय में 20 भावी युवा वोटर्स का ऑन लाइन पंजीकरण करके उन्हें सम्मानित किया गया व आहवान किया कि जनपद में कोई भी भावी युवा मतदाता वोटर पंजीकरण से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने वोटर हेल्पलाइन ऐप का उद्घाटन किया तथा विस्तृत कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया और वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन उपरान्त उन्होंने 04 बालिकाओं का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन भी किया।

इससे पूर्व राजकीय महाविद्यालय आगमन पर उन्होंने अभियान का फीता काटकर शुभारम्भ किया। हॉल में सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया व द्वीप प्रज्जवलन किया।

इस अवसर पर ज़िला विद्यालय निरीक्षक डा0 प्रवेश कुमार, राजकीय महाविद्यालय आवास विकास के प्राचार्य डा0 नरेन्द्र बत्रा, सहा0 ज़िला निर्वाचन अधिकारी बीना बहुगुणा, सह-प्रभारी स्वीप सरवर अली सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: कासगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक होगी सुश्री अंकित शर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ अमेठी स्थानांतरण।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ स्थानांतरण, कानपुर नगर उपायुक्त कमिश्नरेट …

error: Content is protected !!