Breaking News

बदायूं-: डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक।

निष्क्रिय दुग्ध समितियों को बनाए सक्रिय।

मिशन कायाकल्प में होगा 15 समितियों का जीर्णाेद्धार।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति (डी०सी०डी०सी०) की बैठक अटल बिहारी बाजपेयी सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले की जो दुग्ध समितियाँ निष्क्रिय हैं, उन्हें पुनः सक्रिय किया जाये। सहकारिता विभाग के अन्तर्गत 02 नई समितियों के निबन्धन की कार्यवाही चल रही है, जिसे माह जनवरी 2025 तक पूर्ण रूप से गठित करने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी द्वारा मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत सहकारिता विभाग की 15 बी-पैक्स का जीर्णाेद्धार के प्रस्तावित पर निर्देश दिए गए कि इन 15 समितियों का मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत जीर्णाेद्धार कराकर उर्वरक तथा ऋण वितरण के अतिरिक्त सहकार से समृद्धि की महत्वपूर्ण योजनाओं के अन्तर्गत अन्य गतिविधियां भी संचालित की जायें।

जिला सहकारिता विकास समिति (डी०सी०डी०सी०) का मुख्य उददेश्य प्रत्येक न्याय पंचायत में एक एम-पैक्स का गठन किया जाना है। आगामी फरवरी के प्रथम सप्ताह में जिलाधिकारी द्वारा पुनः डी०सी०डी०सी० में कराये गये विकास कार्याे की समीक्षा की जाएगी।

इस अवसर पर जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, दुग्ध अधिकारी, डी०डी०एम० नाबार्ड, सचिव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी डी०सी०बी० बदायूँ और सहकारिता विभाग के सभी ए०डी०सी०ओ० ने प्रतिभाग किया। बैठक के संयोजक सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

बदायूं-: प्रदेश में जनपद को मिली पांचवी रैंक।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि माह दिसंबर 2024 में सीएम डैशबोर्ड …

error: Content is protected !!