Breaking News

बदायूँ-: डीएम ने किया धान व बाजरा क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण अभिलेख रखें अद्यतन, कृषक प्रतिनिधि से लें प्रमाण पत्र।

उत्तरप्रदेश बदायूँ-:खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत सोमवार को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा वजीरगंज मण्डी में स्थापित धान व बाजरा क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। धान/बाजरा क्रय केन्द्र वजीरगंज मण्डी के विपणन निरीक्षक केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि केन्द्र पर स्टॉक रजिस्टर, बोरा रजिस्टर, क्रय पंजिका एवं अन्य समस्त अभिलेखों को अद्यतन रखा जाए। धान व बाजरा विक्रय करने कृषक का प्रतिनिधि आता है तो उसका प्रमाण पत्र लिया जाए।

जिलाधिकारी ने सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति को निर्देशित किया कि धान व बाजरा विक्रय के प्रचार-प्रसार हेतु वॉल पेन्टिंग की जाए एवं पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि धान व बाजरा क्रय केन्द्रों का प्रतिदिन सत्त निरीक्षण किया जाए।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी अतुल कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जनपद में 48 धान क्रय केन्द्रों पर 35000 मी0टन क्रय लक्ष्य के सापेक्ष 10 नवम्बर तक 1147 कृषकों से 9432.60 मी0टन धान की खरीद की जा चुकी है, जो लक्ष्य का 26.95 प्रतिशत है, तथा खरीद के सापेक्ष 2767.00 मी0 टन सम्बन्धित मिलर्स को प्रेषण भी करा दिया गया है।उन्होंने बताया कि जनपद में 19 बाजरा क्रय केन्द्रों पर 16500 मी0टन क्रय लक्ष्य के सापेक्ष 10 नवम्बर तक 34 कृषकों से 266.00 मी0टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है, जो लक्ष्य का 1.61 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि खरीद किये गये धान व बाजरा का भुगतान 48 घण्टे के अन्दर पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से किया जा रहा है। बाजरा व धान क्रय केन्द्रों पर खरीद ई-पॉप मशीन से की जा रही है। क्रय केन्द्र प्रातः 09ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक खुले रहते हैं।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

डेस्क-: राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

बुलंदशहर-: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, गोली लगने से एक की मौत, एक घायल।

ब्रेकिंग बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर-: भूमि विवाद में दो पक्षों में फायरिंग। पुश्तैनी जमीन के …

error: Content is protected !!