Breaking News

बदायूं-: डीएम ने बच्चों से साझा किया अपने अनुभव, दिए सफलता के टिप्स, बच्चे सोशल नेटवर्किंग पर समय ना करें बर्बाद, टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में कॉफी पर चर्चा के दौरान बच्चों ने किए कई सवाल।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: बुधवार को बरेली मथुरा हाईवे स्थित टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कॉफी पर चर्चा कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने छात्रों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तरों के जरिए बच्चों को जीवन में समय प्रबंधन, अनुशासन, नैतिक मूल्यों, व कर्मठता के महत्त्व को बताया। उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्य पर अडिगता से लगे रहने,किताबे पढ़ने व जीवन में काम के प्रति ईमानदार रहने का सन्देश दिया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया।

जिलाधिकारी ने बच्चों को सोशल नेट वर्किंग पर समय ना बर्बाद करने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने बचपन की यादें बच्चों से साझा की तथा अपने लक्ष्य को पूरा करने में आए संघर्षों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लक्ष्य कोई कठिन नहीं होता, जरूरत होती है ईमानदारी और लगन के साथ कार्य करने की। उन्होंने कहा कि बच्चे यदि बचपन से ही अपने लक्ष्य को तय कर लें तो निश्चित तौर पर सफलता को हासिल कर सकते हैं और मुझे यह उम्मीद है कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी बेहद मेधावी है ,भविष्य में अवश्य अपने सपनों को साकार करने में सफल होंगे।

इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधक शरद बंसल व शिक्षण निर्देशिका शिल्पी बसंल ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य दीपक अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियाँ एवं कर्मनिष्ठता के बारे में जानना बच्चों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव रहा है। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का शव।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। उत्तर प्रदेश, कासगंज-: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का …

error: Content is protected !!