(उत्तर प्रदेश)बदायूँ-: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मॉड्यूल पर आधारित शिक्षकों के प्रशिक्षण में बाल वाटिका और कक्षा 1,2,3 के बच्चों को निपुण बनाने की बारीकियों से अवगत कराया गया।सहसवान विकास क्षेत्र के बी आर सी केंद्र कोल्हाई पर विगत दो सप्ताह से संचालित चार चार दिनों के चौथे और अंतिम बैच के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम के निर्देशन में संदर्भदाताओं राजन यादव,ओमप्रकाश,जमील अहमद,सोमेंद्र कुमार और अब्दुल खालिद कुरैशी द्वारा शिक्षकों को एन सी ई आर टी की नई पाठ्य पुस्तकों को गतिविधियों के माध्यम से सीखने की निपुण योजना को समझाया गया।विद्यालयों को मार्च 2025 तक निपुण बनाने के शासन के आदेशानुसार आगामी योजना बनाकर शिक्षण विधियों का प्रयोग किया जाए।
Check Also
कासगंज-: कासगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक होगी सुश्री अंकित शर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ अमेठी स्थानांतरण।
कासगंज बिग ब्रेकिंग। कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक का हुआ स्थानांतरण, कानपुर नगर उपायुक्त कमिश्नरेट …