Breaking News

बदायूं:- प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाएं, सूचना तंत्र को मजबूत करें अधिकारी।

उत्तर प्रदेश, बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्टेªट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में नार्काे कोऑर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए कहा। जनपद में कहीं भी अफीम की अवैध खेती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ायें तथा अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों व कॉलेजों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग विरोधी जागरूकता को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने जिले में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्रो को और क्रियाशील करने के लिए कहा। उन्होंने एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों और दवाओं के हानिकारक प्रभावों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब जानलेवा हो सकती है इस संबंध में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि नशे से ग्रस्त व्यक्ति न सिर्फ स्वयं परेशान रहता है बल्कि उसके कारण उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, जिला आबकारी अधिकारी संजीव कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का शव।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। उत्तर प्रदेश, कासगंज-: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का …

error: Content is protected !!