उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिले के सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में जिला चिकित्सालय की मानसिक चिकित्सा की टीम ने छात्र छात्राओं को मानसिक अवसाद, नशा के लक्षण की जानकारी व उनसे बचाब की जानकारी दी। मानसिक साइक्लोजिस्ट डॉ सर्वेश कुमारी ने बताया उदास रहना,नीद कम आना,निराशा का भाव आना, वजन कम होना मानसिक अवसाद के लक्षण हैं।
मानसिक चिकित्सक सलाहकार डॉ प्रेम कुमार ने नशे के कारण ओर उनसे बचने के उपाय के बारे में बताया।बाद में एक मानसिक अवसाद से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें अंशिका सिंह प्रथम, शाने अली द्वितीय व खशबू सिंह तृतीय रही। इस अवसर पर कालेज के शिक्षक शहादत बख्श, राजकुमार शर्मा, नीरज चौहान, विपलब भारती, अरुण सक्सेना, अश्वनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।