उत्तर प्रदेश, बदायूं/जरीफनगर। तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार पति-पत्नी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु दहगवां अस्पताल लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर किया। जिला अस्पताल में गंभीर रूप से घायल पत्नी की मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला संभल क्षेत्र के ग्राम कादराबाद निवासी मनीष पुत्र आनंद अपनी पत्नी कैला देवी उर्फ रजनी आयु 30 वर्ष, पुत्री संध्या आयु 3 वर्ष तथा अपने साले किशन के साथ बाइक से किसी काम के लिए दहगवां आ रहे थे कि जरीफनगर थाना क्षेत्र के अजीजपुर मोड के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चारों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें दहगवां अस्पताल लाया गया जहां कैला देवी उर्फ रजनी की गंभीर हालत बनी हुई थी जिस पर डॉक्टर ने चारों लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल पहुंचने पर कैला देवी उर्फ रजनी की मृत्यु हो गई। इधर सूचना पर पहुंची थाना जरीफनगर पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्ट- अंशुल गुप्ता, दहगवां।