Breaking News

बदायूं-: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत 149 जोड़ों का विवाह संपन्न।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत मदनलाल इंटर कॉलेज बिसौली बदायूं में कुल 149 जोड़ों का विवाह/निकाह संपन्न कराया गया, जिसमें 22 विवाह हिंदू रीति रिवाज से, 113 बौद्ध रीति रिवाज से तथा 14 मुस्लिम रीति रिवाज से विवाह/निकाह संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री जनपद बदायूं राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार गुलाब देवी ने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक अनूठी योजना है इसमें दहेज रहित विवाह कराकर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया जाता है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं जिले के आला अधिकारी उपस्थित होकर इसकी सार्थकता को और बढ़ते है।

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कि इस योजना के माध्यम से समाज में यह संदेश दिया जाता है कि बिना अपव्यय के भी सम्मानजनक तरीके से दहेज रहित विवाह संपन्न कराया जा सकता है। जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दुर्गेश वार्ष्णेय ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अतिरिक्त सरकार द्वारा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन महाराज सिंह समाज कल्याण बदायूं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उप जिला अधिकारी बिसौली राशि कृष्णा, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शारदेंदु पाठक, ब्लॉक प्रमुख आसफपुर ओम कृष्ण, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अमित पाठक आदि उपस्थित रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriy News Today

Check Also

कासगंज-: यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज।

कासगंज ब्रेकिंग। उत्तर प्रदेश, कासगंज-: यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराए …

error: Content is protected !!