(उत्तर प्रदेश) बदायूँ-: सदर विधानसभा विधायक महेश चन्द्र गुप्ता व बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के प्रस्ताव व जनता की मांग पर थाना सिविल लाइंस क्षेत्रान्तर्गत मण्डी चौकी का नाम परिवर्तित करके केशव चौकी तथा नवादा चौकी का नाम परिवर्तित करके शहीद भगत सिंह चौकी किया गया।
व दोनों चौकियों का उद्घाटन नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता व बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिलाधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ०बृजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी नगर संजीव कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लांइस संजय सिंह प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह , अन्य अधिकारी व काफी संख्या में जनसमूह मौजूद रहे। इस दौरान शहीद भगत सिंह चौक पर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधि व अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण भी किया गया।
रिपोर्ट-: इंतज़ार हुसैन बदायूँ।